चौकसे की बैडमिंटन खिलाड़ी खेलो इंडिया में शिरकत करने बैंगलोर पहुंची
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शहर के चौकसे कॉलेज की क्षात्रा आर वेनेला बैंगलोर पहुंची. ज्ञात हो की इन खेलो में अन्तर यूनिवर्सिटी के टॉप ४ एवं आल इंडिया यूनिवर्सिटी के क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को ही इन स्पर्धा में भाग लेने के लिए चुना जाता है. बी कॉम अंतिम वर्ष की क्षात्रा वेनेला ने इससे पहले अन्तर यूनिवर्सिटी तथा आल इंडिया यूनिवर्सिटी में परफॉरमेंस के आधार पर खेलो इंडिया में भाग ले रही है. वेनेला चौकसे कॉलेज द्वारा उपलब्ध सुविधाओं से अपने खेल को राष्ट्रिय स्तर पर निखारी है. आर वेनिला की इस उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक जयसवाल निदेशक व समाज सेविका पालक, प्राचार्य डॉक्टर सिंह, शरद कौशिक, क्रीड़ा अधिकारी शेख शाहिद आदि ने बधाई और सुभकामनाये दिया.