(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
मलखम्म ट्रेनिंग समर कैम्प 1 मई से पामगढ़ में शुरू
जिला मलखम्म संघ जांजगीर चाम्पा द्वारा आगामी १ मई से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. यह कैम्प १५ मई तक पामगढ़ में आयोजित है. सुबह ६ से ८ एवं शाम को ५ से ७ के बीच में मलखम्म जैसे शारीरिक सबल खेल से जुड़कर इसकी बारीकियों को सिख सकते है. कैम्प में रोप, पोल मलखम्म, योग आदि सिखाया जायेगा. छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियों ने मलखम्म में कई मैडल राष्ट्रिय स्तर पर हासिल किये है. जांजगीर जिला मलखम्म संघ के हेड कोच पुष्कर दिनकर ने यह जानकारी दिया.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});