ट्रू चैंपियन पत्रिका खेल न्यूज़ द्वारा बिलासपुर सांसद की गरिमामयी उपस्थिति में विमोचित
खेल न्यूज़ द्वारा ट्रू चैंपियन मैगज़ीन मुख्य अतिथि बिलासपुर सांसद श्री अरुण साव द्वारा विमोचित. मैगज़ीन में बिलासपुर जिले के उन तमाम खेल से जुड़े पदाधिकारियों को स्थान दिया गया, जो जिले में अलग अलग खेल गतिविधियों को संघ के माध्यम से संचालित कर रहे है. खिलाड़ी अपने खेल की शुरुआत अपने जिले की टीम में शामिल होकर करता है. जिले में मौजूद सिलेक्टर और बॉडी ही वह संस्था होती है जो हुनर को पहचानते हुए खिलाड़ियों को मौका देते है. यही खिलाड़ी आगे राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म करते है. आज के कार्यक्रम में मैगज़ीन के लॉन्चिंग के साथ पदाधिकारियों, स्पोर्ट्स कोचिंग संसथान आदि खेल से जुड़े हस्तियो का सम्मान भी किया गया. सांसद श्री साव ने खेल न्यूज़ के प्रयास को सरहते हुए सभी उपस्थित जनो की हौसला अफजाई की और अपने भाषण में उन्होंने कहा की मलखम्म जैसे शारीरिक सबलता के खेल में नारायणपुर जैसा जिला एशिया में नाम कमा रहे है यह इस बात को दर्शाता है की आगामी समय में खेल में छत्तीसगढ़ और बेहतर करेगा. छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव श्री मनीष श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में बिना थके और हारे लगातार प्रयास करने की प्रेरणा देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं खेल न्यूज़ को आयोजन के लिए बधाई दिए. श्री प्रिंस भाटिया ने अपने सम्बोधन में अपना कमिटमेंट स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन के प्रति हमेशा रहने को दोहराते हुए खेल न्यूज़ के आयोजन की प्रशंसा किये और आगे हमेशा स्पोर्ट्स को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने के संकल्प को भी दोहराया. कार्यक्रम में क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अरविन्द गोयल, स्विमिंग के सहसचिव हेमंत परिहार, बेसबॉल से अख्तर खान, बास्केटबॉल से गोलू ठाकुर, कबड्डी से जीवन मिश्रा, प्रदीप यादव, एलसीआइटी के ओमकार जयसवाल, आर्चरी संघ से अलोक शर्मा, योग स्पोर्ट्स से मिर्जा बेग, रग्बी से शुभम माणिक, फिजियो मार्टिना जॉन, कराटे से खेत्रो महानंद, आरएसके क्रिकेट अकादमी, फेंसिंग से संतोष साहू एवं कोच अभिषेक दुबे, वेट लिफ्टिंग से विरावी खुसरो, स्टॅण्डबॉल से जावेद अली आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में निक्की न्यूट्रिशन के संचालक निशांत वर्मा ने अपने नए आगामी प्रोजेक्ट हेल्थ बाजार के कॉन्सेप्ट को प्रस्तुत किया जो की आगामी समय में किस प्रकार बेहद कारगर साबित होगा उसका डिटेल प्रेजेंटेशन भी कार्यक्रम के दौरान दिया गया. खेल न्यूज़ आगे भी खेल को गति देने एवं खिलाड़ियों के हित में कंधे से कन्धा मिलकर ऐसे ही काम करते रहेगा.