आगामी मई में होगा राज्य स्तरीय रग्बी फ़ूट्बाल स्पर्धा का आयोजन
छ्त्तीसगढ रग्बी फ़ूट्बाल एशोसिएशन द्वारा मई को होने वाली राज्य स्तरीय रग्बी फ़ूट्बाल स्पर्धा का आयोजन रायपुर मे हुआ जाना है. बिलासपुर जिला के टीम के चयन हेतु रग्बी फ़ूट्बाल एसोसिएशन आँफ़ बिलासपुर द्वारा सीनियर,जूनियर वर्ग का चयन प्रक्रिया २९ अप्रैल को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम मे रखा गया है. जिले के सभी इच्छुक खिलाड़ी बालक व बालिका वर्ग भाग ले सकते है. टीम कि चयन ट्रायल स्पर्धा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर किया जायेगा. इच्छुक खिलाड़ी अपना आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फ़ोटो साथ लावे. समय सुबह 7 बजे से 9 बजे तक, स्थान राजा रघुराज सिह खेल मैदान सत्यम चौक बिलासपुर. यह जानकारी शुभम मानिक, कोच व सहसचिव बिलासपुर रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा दिया गया.