आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग स्पर्धा मे विनय साहू ने जीता रजत
एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस के बीए एलएल बी प्रथम वर्ष के छात्र विनय साहू ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे अपने वजन वर्ग मे सिल्वर मैडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है. इस संबंध मे जानकारी देते हुए कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर की किक बॉक्सिंग टीम मे खिलाड़ी विनय साहू ने 74 किलोग्राम वर्ग मे रजत पदक जीता. विनय साहू का चयन राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो की कोरबा मे आयोजित किया गया था उसमे गोल्ड मैडल जीतने के आधार पर बीयू की टीम मे चयन हुआ था. आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी (पुरुष ) किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 20 से २३ अप्रैल तक नंदनी यूनिवर्सिटी अयोध्या की मेजबानी मे आयोजीत किया गया था. विनय ने अपने पहले मैच मे पंजाब दूसरे मैच मे हरियाणा और सेमीफाइनल मुकाबले मे मेजबान टीम अयोध्या के खिलाड़ी कों हराकर फाइनल मे प्रवेश किया था. फाइनल में मुकाबला जम्मू कश्मीर यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी के साथ हुआ और करीबी मुकाबले मे हार कर सिल्वर मैडल से संतुष्ट होना पड़ा. महाविद्यालय संस्था प्रमुख प्रमोद जैन उप संस्था प्रमुख अंकित जैन,टी एस चैयरमेन उपकार राय, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल, प्राचार्य इंजीनियरिंग विभाग डॉ. श्रुति राठौर, उपप्राचार्य सुभी श्रीवास्तव, ला विभाग प्रमुख अभिनव प्रधान, कामर्स विभाग प्रमुख शेख आदिल डल्ला, साइंस विभाग प्रमुख अभिषेक केशरवानी, कला विभाग प्रमुख उमेश पटनायक, शैलजा रेड्डी, नीरज सोनी, संजय आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.