रणजी कैम्प हेतु चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी
सीएससीएस द्वारा रणजी कैम्प हेतु सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के बाद सीनियर टीम का गठन कर लिया गया है. चयनित खिलाड़ियों का कैम्प २५ अप्रैल से रायपुर के आरडीसीए ग्राउंड में शुरू होगा. चयनित खिलाड़ियों में अजय मंडल, अमनदीप खरे, आनंद राव, अनुज तिवारी, आशीष चौहान, अमितेश पांडेय, आशुतोष सिंह, अतुल शर्मा, अवनीश सिंह, आयुष सिंह, दीपक सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, इयान कोस्टर, किवनूर सिंह छाबरा, एम् रवि किरण, मनोज सिंह, मयंक वर्मा, मयंक यादव, शबाज़ हुसैन, नमन ध्रुव, पंकज राव, प्रतिक यादव, राजकमल चौधरी, रोहन टांक, संगीत सोनी, हुरकत, संजीत देसाई, सत्यम दुबे, शाकिब अहमद, शशांक सिंह, शशांक चंद्राकर, शुभम अग्रवाल, शुभम सिंह, सिद्धार्थ अग्रवाल, स्नेहिल चड्डा, सौरभ मजूमदार, सुनील रुइकर, वासुदेव बरेठ, विश्वास मालिक और विश्व रंजन त्रिपाठी शामिल है.