स्टेट चेस स्पर्धा से तय हुए राज्य चैंपियन
अंडर 14 के बालक वर्ग में गगन व बालिका वर्ग में ओस एवं अंडर 8 बालक वर्ग में शिल्पकुमार व बालिका वर्ग में राशि राज्य चैंपियन
रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल महासमुन्द में चल रही तीन दिवसीय रिवरडेल छत्तीसगढ़ राज्य चयन स्पर्धा अंडर 8 व अंडर १४ का समापन हो गया. छत्तीसगढ़ अंचल के 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस स्पर्धा के चयनित दोनों आयु समहों से चार- चार खिलाड़ी विजयवाड़ा एवं अहमदाबाद में 9 से 14 मई तक आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय शतरंज चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोविंद मुदलियार थे। अध्यक्षता रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल की निदेशक सिंपल गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप मे छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे, आर्बिटर कमीशन छत्तीसगढ़ के चेयरमैन अलंकार भिवगड़े, महासमुन्द जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ डी एन साहू, जिला कोषाध्यक्ष बीजू पटनायक व स्पर्धा के मुख्य निर्णायक रॉकी देवांगन थे। स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार है, अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम गगन साहू रायगढ़ (7.5 अंक),द्वितीय यशद बाम्बेश्वर दुर्ग (7अंक) तृतीय अर्णव ड्रोलिया रायपुर (6.5 अंक) । अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम ओस गुप्ता राजनांदगांव (४.5अंक), द्वितीय इच्छा साहू दुर्ग (४ अंक), तृतीय सौम्या अग्रवाल रायपुर (३.५अंक), अंडर 8 बालक वर्ग में प्रथम शिल्पकुमार घोडेसवार दुर्ग, द्वितीय शाश्वत श्री मिश्रा रायपुर (5 अंक) तृतीय विवान गुप्ता रायपुर (५अंक), अंडर 8 बालिका वर्ग में प्रथम राशि वरुड़कर राजनांदगांव (५अंक) द्वितीय अनिरुद्दी अनंत रायगढ़(4अंक), तृतीय अन्वी गुलाटी दुर्ग (3 अंक) । दोनों आयु समूहों के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी तथा चौथे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर तथा मैडल पहनाकर अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था की प्राचार्य श्रीमती पूजा शर्मा ने उपस्थित जनों का आभार माना।