CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ DURG DESK जिला क्रिकेट संघ ने 16 चयनित खिलाड़ियों की सूची किया जारी
सीनियर टीम के टी शर्ट का अनावरण एवं वितरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न
सीएससीएस के निर्देशानुशार, ट्रायल्स, प्रदर्शन मैचेस, पूर्व में U23, U19, U16 मैच के प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया गया है.।
अर्पित श्रीवास्तव (कप्तान), जितेश वर्मा (उप कप्तान), विजय यादव, आदित्य वर्मा, जितेश चौहान, आकाश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, आकांशु क्वाइट, अमन साहू, चेतन सोनकर, सार्थक बाजपाई, अतुल सोनी, स्वयं पाण्डेय, आदित्य बारीक, आयुष सिंह, पोरस यादव। कोच कोंडल राव, मैनेजर आतिफ खान है.
आज सुबह जिला क्रिकेट संघ की सीनियर टीम के टी शर्ट का अनावरण एवं वितरण का कार्यक्रम रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में एसोसिएशन के पदाधिकारियों जिनमे अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव प्रमोद पारख, संजीव श्रीवास्तव, सुरेश साहू, आशीष सूर्यवंशी, गुरमीत भोगल, कोंडल राव, कौशल वर्मा, आतिफ खान, सुनील जैन, गेंदालाल साहू, एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत सिंह, राज आढ़तिया, सुरेश जैन व अन्य लोगो की उपस्थिति में आयोजित किया गया.
क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चयनित खिलाड़ियों को अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करने के लिया अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। नवदृष्टि फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिला क्रिकेट संघ के टी शर्ट पर प्रिंटेड लोगो के लिए, संघ के प्रयास को सहृदय से साधुवाद दिया, तत्पश्चात अपनी संस्था के – रक्त दान, नेत्र दान, शरीर दान यह सब महा दान के सामाजिक महत्वता के विषय से उपस्थित खिलाड़ियों आदि को अवगत कराया. अंत में जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित किये। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव द्वारा दिया गया.