CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK इंटर डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट टुर्नामेंट में कोरिया ने नारायणपुर को 100 रनो से हराया
जशपुर और रायगढ़ के बीच मुकाबला ड्रा पर हुआ समाप्त
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट का आयोजन 09 फरवरी से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है।
पहला मैच – जशपुर बनाम रायगढ़
ग्रुप ए का दुसरा तीन दिवसीय मैच जशपुर एवं रायगढ़ के मध्य कल्याण कॉलेज मैदान, भिलाई में खेला गया। जशपुर ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जशपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 76.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाये। जशपुर की ओर से प्रभात आनंद ने 124 रनों का योगदान दिया।
रायगढ़ ने अपनी पहली पारी में 90.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाये। रायगढ़ की ओर से विकास द्विवेदी ने 104 रन तथा आदर्श प्रकाश वर्मा ने 67 रनों का योगदान दिया। वहीं जशपुर की ओर से अवधेश कुमार जायवाल ने 5 विकेट, प्रभात आनंद तथा सुनिल बेहरा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
जशपुर ने अपनी दुसरी पारी में 85.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 285 रन बनाये। जशपुर की ओर से चित्रेश तथा प्रभात आनंद ने 65-65 रनों की पारी खेली। रायगढ़ की ओर से सचिन चौहान तथा प्रशांत सिंह ने 4-4 विकेट प्राप्त किये। 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ़ ने अपनी दुसरी पारी में 17 ओवरों में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाये। रायगढ़ की ओर से अमित कुमार 47 रन नाबाद बनाये। जशपुर की ओर से अवधेश जायसवाल ने 3 विकेट प्राप्त किये। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ.
तीसरा मैच – कोरीया बनाम नारायणपुर
ग्रुप सी का चौथा तीन दिवसीय मैच कोरीया एवं नारायणपुर के मध्य आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खेला गया। कोरीया ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोरीया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 75.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाये।
नारायणपुर ने अपनी पहली पारी में 65 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाये। कोरिया ने अपनी दुसरी पारी में 40.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 267 रन बनाये। कोरिया की ओर से अभिषेक वढेरा ने 69 रन तथा वैभव बघेल ने 55 रनों का योगदान दिया.
नारायणपुर की ओर से गौरी शंकर पटेल ने 4 विकेट तथा राहुल जैन ने 2 विकेट प्राप्त किये। 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नारायणपुर 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 211 रन ही बना पायी। नारायणपुर की ओर से चेतन श्रिवास ने 81 रन तथा राहुल जैन ने 45 रनों का योगदान दिया। कोरीया की ओर से अभिषेक वाढेरा ने 5 विकेट, धनश्याम केंवट तथा अजय मिश्रा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये. कोरीया ने मैच 100 रनों से जीत लिया है।