बिलासपुर बास्केटबॉल लीग में वारियर्स और चैंपियन टीम रही विजेता
देवकीनंदन स्कूल स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय विनय पिल्ले की स्मृति में बीबीएल सेशन २ में दो मैच खेले गए. आज के प्रथम मैच में राइजिंग स्टार और बिलासपुर वारियर्स के मध्य हुआ, जिसमें स्कोर ६३ के मुकाबले ७४ से बिलासपुर वारियर्स विजयी रहा. दूसरा मैच चैंपियंस बिलासपुर और फूल फाइटर के मध्य हुआ जिसमें चैंपियंस बिलासपुर ने ७३ के मुकाबले 58 के अंतर से जीत दर्ज की. आज मुख्य अतिथि के तौर पर ऋषि कुमार शुक्ला वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर पी एफ, विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य तिवारी , मैच के निर्णायक अफरोज खान विपिन बिहारी सिंह निलेश, योगेश साहू, रुपेंद्र सिंह, एवं टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन प्रीतम दास उपस्थित थे. मैच के दौरान बास्केटबॉल संघ के पदाघिकारी डॉक्टर संतोष बाजपाई, सुधीर राजपाल, अमित मंडल, ई.जेकब, आनंद सिंह, अमित पिल्ले, विकास गोरख, रुपेश वर्मा, डॉ सुदेश वर्मा, आशीष काप्से, जिला व्यायाम शिक्षा संघ के अध्यक्ष अमित तिवारी एवं महेश शर्मा भी उपस्थित थे.