राष्ट्रिय टेबल टेनिस स्पर्धा में बिलासपुर के खिलाड़ी क्लोज मुकाबलों में चुके शहर के खिलाड़ी
83 वी राष्ट्रिय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम की और से खेलते हुए बिलासपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. यह स्पर्धा शिलांग में खेला गया. मेंस सिंगल में साईं प्रशांत विमेंस सिंगल में दिव्यांशी और अनन्य दुबे ने बेहतरीन खेल का मुजायरा करते हुए अपने अपने ग्रुप में 2-2 मैचेस जीते. तीनो ही खिलाड़ी बहुत क्लोज मैच में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों से मात खा गए. कम सुविधाओं में राष्ट्रिय स्तर पर टेबल टेनिस में इतने अच्छे परफॉरमेंस से यह कहा जा सकता है की जो ट्रेनिंग और सुविधाएं उन्हें मिल रही है उसमे यदि विस्तार किया जाये और ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट्स हो तो राष्ट्रिय मुकाबलों में मैडल का दावेदार बिलासपुर के खिलाड़ी भी होंगे.