ऑल इंडिया टूर्नामेंट से कांस्य पदक जीत कर लौटी गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग की पुरुष टीम
17 अप्रैल को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की किक बॉक्सिंग टीम ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में चल रहे चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए प्रस्थान किया. जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल के संरक्षक और डॉ संजीत सरदार, शारीरिक शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में चयनित टीम को अयोध्या रवाना किया गया. टीम के कोच डॉ. तिलक राज मीणा, टीम मैनेजर डॉ. कुंवर सिंह, टीम कैप्टन माधव मिश्रा तथा शशि भूषण, शंकर, तिलककांत, महेंद्र, शशांक महंता, वैभव रजवाड़े, हितेश खिलाड़ी के रूप में शामिल थे. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए दो कांस्य पदक हासिल किए, जिसमें तिलक कांत ने ६३ किलो वेट कैटेगरी में और शशि भूषण ने हेवी वेट कैटेगरी में कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 50 से ऊपर यूनिवर्सिटी ने भाग लिया. जिसमे कुल 432 से ऊपर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल, रजिस्ट्रार प्रो. शैलेंद्र कुमार, शिक्षा संकाय के डीन प्रो. वी. एस. राठौर, शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीत सरदार और विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ टीम के कोच व मैनेजर को शुभकामनाएं दी.