रिवरडेल स्टेट चेस चेम्पियनशिप में खिलाड़ी दिखा रहे अपना जौहर, दुर्ग के यशद व रायगढ़ के गगन साहू 5 अंको के साथ संयुक्त बढ़त पर
जिला शतरंज संघ महासमुन्द द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य चयन स्पर्धा अंडर 8 व अंडर 14 का चौथा चक्र पूर्ण हुआ। आज के खेले गए मैचों के ओपन कैटेगरी में पहले बोर्ड पर मुकाबला रायपुर के अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी निषित पगारिया(1068) 4 अंक व दुर्ग के तेज गति से उभर रहे अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी यशद बाम्बेश्वर (1251) 4 अंक के साथ हुआ। काले मोहरे से खेलते हुए यशद ने 25 चालों में बाजी अपने अपोनेंट से आसानी से जीत ली । दूसरे टेबल पर रायगढ़ के गगन साहू 4 अंक व रायपुर के एरिना कैंडिडेट मास्टर अर्णव ड्रोलिया (1160) 4 अंक के मध्य हुए मुकाबले में 60 चालों पश्चात गगन ने बड़ा उलटफेर करते हुए अपने अपोनेंट को मात दी। तीसरे टेबल पर महासमुन्द जिले के गौरव प्रवीण विश्वकर्मा (1060) 3 अंक के साथ दुर्ग के आर्यमन भिवगड़े (3.5) के बीच खेली गई बाजी में आर्यमन ने धैर्य व संयम के साथ खेलते हुए बाजी अपने पक्ष में कर लिया। पांच चक्रों के बाद अंडर 14 ओपन कैटेगरी में शीर्ष खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है निषित पगारिया 5 अंक,गगन साहू 5 अंक, आर्यमन भिवगड़े 4.5 अंक ,यशद 4 अंक,अर्णव ड्रोलिया 4 अंक ,अद्वैत पांडेय 4 अंक,सारांश शुक्ला 4 अंक,सृजन प्रताप अनंत 4 अंक,शुभांकर बमालिया 4 अंक,सुमेध चावरे 4 अंक,राजेश पाटले 4 अंक। अंडर 14 गर्ल्स कैटेगरी में ओस गुप्ता 3 अंक, सौम्या अग्रवाल 3 अंक, इच्छा साहू 2.5 अंक। अंडर 8 गर्ल्स कैटेगरी में राशि वरुड़कर 3 अंक, वीरा संतवानी 2.5अंक, अन्वी गुलाटी 2 अंक, अनिरुद्दी अनंत 2 अंक, शवि जैन 2 अंक। अंडर 8 ओपन कैटेगरी में शास्वत श्री मिश्रा 4 अंक, शिल्पकुमार घोडेसवार 3.5 अंक, अरीन भिवगड़े 3.5अंक, रेयांश वर्मा 3 अंक,प्रणव अग्रवाल 3 अंक,विराज मोडा 3 अंक, विवान गुप्ता। प्रतियोगिता संचालक व राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम 5 बजे प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया है। प्रतियोगिता के सभी वर्गों में टॉप टेन खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार रखा गया है। जिसमे प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी जाएगी तथा चौथे से दसवें स्थान पर जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को विशेष आकर्षक पुरस्कार दिए जायेंगे। सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मैडल भी प्रोत्साहन स्वरूप अतिथियों द्वारा दिए जायेंगे।