मल्लखंब खिलाड़ी अकलेश नारंग स्वर्ण पदक से नवाजे गए, दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने किया सम्मानित
शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय पेंड्रा के छात्र अकलेश नारंग को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो सत्र 2020-21 में अकलेश नारंग फिजिकल कॉलेज पेंड्रा से बीपीएड के नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई करते हुए पूरे यूनिवर्सिटी में टॉप किये थे. बीएससी की पढ़ाई के उपरांत आपने फिजिकल कॉलेज पेंड्रा में बीपीएड में प्रवेश लिया था। अकलेश मल्लखंब के स्टार खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने तीन बार इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से प्रतिनिधित्व किया है एवं राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। वर्तमान में आप स्पोर्ट्स ऑफिसर के रूप में दिल्ली मार्थमा स्कूल कुटराबोड़ ,पामगढ़ में कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर छात्र अकलेश के मलखंब कोच पुष्कर दिनकर, फिजिकल कालेज पेंड्रा के प्राचार्य डीडी रात्रे दिल्ली मार्थमा स्कूल के प्रशासनिक हेड जीबू जेम्स ,प्राचार्य कृपा मेरिन जेम्स, माया बनर्जी, सीमा डेविड, कैवर्त्य सर, ने बधाई दिया है.