SENIOR T20 WOMENS TOURNAMENT गेंदबाज़ो ने छत्तीसगढ़ को दिलाई ३१ रनो से पहली जीत
बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिलाओ की सीनियर टी २० टूर्नामेंट में आज छत्तीसगढ़ ने अपना चौथा मैच बिहार के विरुद्ध खेला. त्रिवेन्दम के मैदान में छत्तीसगढ़ ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. शिवि पांडेय और कुमुद साहू के ३४ और २६ रनो के योगदान से ४ विकेट के नुक्सान पर १०० रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बिहार की टीम ९ विकेट गंवाकर २० ओवर में ६९ रन ही जोड़ सकी. छत्तीसगढ़ ने ३१ रन से अपनी पहली जीत टूर्नामेंट में दर्ज करने में कामयाब रही. छत्तीसगढ़ ने आज बहुत किफायती गेंदबाज़ी की और बिहार की टीम को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया. श्रद्धा वैष्णव ने ३ विकेट और शिल्पा साहू २ महत्वपूर्ण विकेट हासिल करने में कामयाब रही.