क्रिकेट संघ बिलासपुर का अंडर-23 ट्रायल 24 अप्रैल को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार 24 अप्रैल को बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में सुबह 8 बजे से ट्रायल लिया जाएगा। कट ऑफ डेट 1 सितंबर 1999 रखी गई है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि अंडर- १६ 19, और सीनियर प्रतियोगिता की तरह ही इस वर्ष अंडर – 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व सिर्फ ट्रायल के आधार पर ही खिलाड़ियों का चयन कर स्टेट के टीम बना दिया जाता था। परंतु इस वर्ष से अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट मैचेस भी कराए जाएंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 23 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का प्लेट ग्रुप मैच 25 अप्रैल से और एलीट ग्रुप मैच 15 मई से आयोजित होगा। बिलासपुर अंडर 23 ट्रायल के लिए अपने स्कूल के 6 साल के मार्कशीट जिसमें आठवी, दसवी और बारहवीं के अंकसूची अनिवार्य रुप से लाना होगा. साथ ही आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, वैक्सीनेसन सर्टिफिकेट और ₹500 ट्रायल फीस के लिए लाने होंगे। साथ में सफेद रंग की वेशभूषा और स्वयं के किट भी लाना होगा। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया.