हॉली क्रॉस स्कुल में आयोजित समर कैम्प में बच्चे खेलेंगे और सीखेंगे, दीजिये अपने बच्चो को ओवरआल डेवलपमेंट की सौगात
होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल पढ़ाई के साथ ही साथ खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में लगातार कोशिश करते है. यह स्कुल लाल खदान बिलासपुर में स्थित है. स्कुल द्वारा अपनी कोशिश को आगे बढ़ाते हुए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में विभिन्न प्रकार के खेल जिनमे कराटे, क्रिकेट, वॉलीबॉल, आदि सभी खेलों का सटीक प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कुल द्वारा इस समर कैम्प को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है छात्र-छात्राओं में बौद्धिक विकास के साथ साथ शारारिक क्षमता को बढ़ाना और उन्हें ग्राउंड से कनेक्ट करते हुए ओवरआल डेवलपमेंट को सुनिश्चित करना है। समर कैंप में खेल का प्रशिक्षण प्रशिक्षित खेल शिक्षकों द्वारा बच्चों को दिया जाएगा। प्रशिक्षित कोचेस के गाइडेंस में प्रशिक्षण मिलने से बच्चो का ग्रास रुट लेवल पर सही विकास हो सकेगा. संस्था छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिससे बच्चे स्कुल से जुड़कर हर सुविधाओं का लाभ उठा पाएं । संस्था की यही कोशिश है बच्चों में हुनर का विकास करना जिससे आगामी समय में यही बच्चे किसी ना किसी क्षेत्र में परफॉरमेंस के आधार पर अपना अपने परिवार का एवं स्कूल का नाम रोशन करें। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ स्कुल सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। समर कैंप के इस आयोजन में स्कुल के छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य सभी बच्चे इस आयोजन में शामिल होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।