बिलासपुर बास्केटबॉल लीग में 15 मैच होंगे, खिलाड़ी दिखाएंगे कोर्ट में दम खम
देवकीनंदन स्कूल स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय विनय पिल्ले की स्मृति में बीबीएल सेशन 2 का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन 23 और समापन 26 अप्रैल को होगा. इसमें बिलासपुर व आसपास के क्षेत्र की टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुल 15 मैच खेले जाएंगे जो की लीग पद्धति से खेले जाएंगे. जिसमें निर्णायक समिति रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनंदगांव और जांजगीर से आ रहे हैं. सभी राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अरुण साव, सांसद बिलासपुर, अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि सिंह, संसदीय सचिव, राजेश मिश्रा पूर्व पार्षद होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य तिवारी करेंगे. मैच का उद्घाटन 23 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम के आयोजक अमित पिल्ले ने कहा की मैच कराने का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ाना और युवाओं को नशे से दूर रखना और युवाओं कि ऊर्जा को सही दिशा देना है. यह सभी जानकारी सुधीर राजपाल सचिव जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा दिया गया.