SENIOR WOMENS T-20 TOURNAMENT छत्तीसगढ़ की विमेंस टीम का लचर प्रदर्शन जारी, झारखण्ड ने ९ विकेट से रौंदा
बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर विमेंस टी २० ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ आज अपना तीसरा मुकाबला झारखण्ड के विरुद्ध त्रिवेन्दम में खेलने उतरी। झारखण्ड की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। छत्तीसगढ़ की टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज़ों ने बेहद लचर प्रदर्शन करते हुए निर्धारित २० ओवर में ९ विकेट खोकर ५६ रन ही बना सके। कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ में टिक्कर पार्टनरशिप बिल्ड करने में नाकाम रहे। झारखण्ड की ओर से शांति कुमारी और निधि ने २-२ विकेट झटके। झारखण्ड की टीम ने आसान से लक्ष्य को १ विकेट खोकर १२ ओवर में ही हासिल कर लिया। झारखण्ड की ओर से खिलाड़ी ममता और दुर्गा दोनों ने नाबाद २७-२७ रन बनाये। झारखण्ड ने ९ विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। छत्तीसगढ़ की टीम का जिस प्रकार का प्रदर्शन है उससे लगता है की टीम में ताल मेल और विनिंग हैबिट्स का आभाव है। टीम का अब तक का जो प्रदर्शन है उससे लगता है की टीम टी २० के फ़ास्ट फॉर्मेट में नहीं खेल पा रही है, और इसमें कही न कही बेहतर सिलेक्शन भी न हो पाना एक कारण हो सकता है।