COOCH BIHAR TROPHY झारखण्ड २ विकेट से छत्तीसगढ़ को हराते हुए मुकाबला अपने नाम किया
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कूच विहार ट्रॉफी के आखरी दिन छत्तीसगढ़ के गेंदबाज़ो ने झारखण्ड के बैट्समैन को रोकने में नाकाम रहे। मैच के आखरी दिन छत्तीसगढ़ कल के २९४ रनो में २७ रन जोड़कर आल आउट हो गया। दीपक यादव ने ४३ रनो की पारी दूसरे इन्निंग्स में खेला। झारखण्ड को दूसरे पारी में २०९ रन का लक्ष्य जितने के लिए मिला। झारखण्ड के बल्लेबाज़ रोबिन मिंज ने शानदार ११४ रन जोड़े। बाकी के बल्लेबाज़ों में अंकित ने २५ और अभिषेक ने नॉट आउट १८ रनो का योगदान दिया। ६४ ओवर में झारखण्ड ने ८ विकेट खोकर २१५ रन बनाते हुए मैच पर कब्ज़ा कर लिया। झारखण्ड की टीम २ विकेट से क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया। छत्तीसगढ़ की ओर से गेंदबाज़ मयंक यादव ने ३ और दीपक सिंह ने २ विकेट लिए।