डीएफए के कार्यकारी अध्यक्ष अजय यादव सर्वसम्मति से बनाये गए
आज नार्थ रेलवे फुटबॉल मैदान पर जिला फुटबॉल संघ की बैठक संपन्न हुई. सभी सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अजय यादव ( पार्षद ) को जिला फुटबॉल संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नवनिर्वाचित जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि संघ के द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपा जाएगा उसको मैं करने में तत्पर रहूंगा. 40 साल से ऊपर के खेलने वाले खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यासरत रहते हैं और आने वाले आगामी दिनों में वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों का 40 प्लस फुटबॉल स्पर्धा एवं इससे और बड़े स्तरो में फुटबॉल प्रतियोगिता कराया जाएगा ल जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर डॉक्टर अजय सिंह ,डॉ अजय यादव, शांतनु घोष ,सानंद कुमार वस्त्रकार, डॉक्टर अरुण पटनायक दीपक तिमोथी , अशोक कश्यप ,जीवन रजक , उत्तम मानिकपुरी , राजेश सिंह, सम्मुख राव, राजा गुरुंग, हलदर दादा ,नीलांबर, रवि ,मुकेश आ