कूच विहार ट्रॉफी के दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज़ों ने संभाला पारी, कल झारखण्ड के बल्लेबाज़ों पर होगा दबाव
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कूच विहार ट्रॉफी के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के गेंदबाज़ो ने झारखण्ड को कल के स्कोर ९ विकेट के नुक्सान पर १२ और रन खरचते हुए आल आउट कर दिया. झारखण्ड पहली पारी के आधार पर ११२ रनो की बढ़त हासिल किया. दूसरी पारी में आज छत्तीसगढ़ ने दिन का खेल समाप्त होते तक ८ विकेट के नुक्सान पर २९४ रन बना लिए थे. छत्तीसगढ़ की ओर से मयंक वर्मा ने ७७ रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया. झारखण्ड की ओर से अभिषेक और अंशु सिंह ने ४- ४ विकेट झटके. कल आखरी दिन का खेल शेष है ऐसे में अभी तक छत्तीसगढ़ को १८० रनो की लीड है. ऐसे में अगर ४० से ५० रन छत्तीसगढ़ और अपने टोटल में जोड़ लेते है तो जिस प्रकार का बोलिंग लाइन अप है उसे देखते हुए विपक्षी टीम को आल आउट करने की क्षमता टीम में है और दबाव आखरी दिन झारखण्ड के बल्लेबाज़ों पर होगा ऐसे में छत्तीसगढ़ के लिए इस मैच को निकलने का बढ़िया मौका है जो उन्हें भुनाने की आवश्यकता है।