DEUCE BALL CRICKET TOURNAMENT आधारशिला कप में युवा क्रिकेटर बिखेरेंगे जलवा, स्पर्धा कि शुरुआत २२ अप्रैल से
आधारशिला ग्रुप एवम आधारशिला स्पोर्ट्स सेल के तत्वावधान में ड्यूज बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 22 अप्रैल से शुरू होने वाला है। यह स्पर्धा आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बिलासपुर की 8 टीम भाग लेंगी, जो नॉकआउट पद्दति से खेला जाएगा। खेल प्रशिक्षक एवं टूर्नामेंट के स्पोर्ट हेड उत्तम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट बिलासपुर शहर के युवा क्रिकेटर्स को मौका देने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमे शहर के युवा को अपने खेल का जौहर दिखने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के आयोजन में आधारशिला बिल्डर्स के डायरेक्टर एवम क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने आयोजन को सराहते हुए कहा कि शहर के युवाओं के लिए यह स्पर्धा बेहतर मौका देने वाला साबित होगा। श्री श्रीवास्तव ने भरोसा जताते हुए कहा कि आधारशिला ग्रुप शहर के युवा खिलाड़ियों को मंच देने एवं उनकी प्रतिभाओ को निखारने के लिए हमेशा प्रयास करता रहेगा ।