तामिलनाडु से नज़दीकी मुकाबले में सीनियर वीमेन टीम ५ रनो से मुकाबला गंवाया
बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर वीमेन टी २० स्पर्धा में छत्तीसगढ़ और तामिलनाडु के बीच भिड़ंत हुआ। यह स्पर्धा त्रिवेन्दम में खेला जा रहा है। तामिलनाडु ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ६ विकेट खोकर १०५ रन बनाये। अर्शी चौधरी ने ३९ रनो का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की टीम ने विपक्षी टीम को अपनी गेंदबाज़ी से टी २० जैसे ताबड़तोड़ गेम में बांधे रखा। प्रतिज्ञा सिंह, प्रांशु प्रिया और और श्रद्धा वैष्णव ने १-१ विकेट झटके। १०६ रन का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम ५ विकेट गंवाकर १०० रन ही निर्धारित २० ओवर में जोड़ पायी। शिल्पा साहू ने ४५ और शिवि पांडेय ने ३४ रन का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ के गेंदबाज़ो ने तामिलनाडु की टीम को जहा बांधे रखा लेकिन बल्लेबाज़ों ने जो एफर्ट लगाया वह नाकाफी साबित हुआ। टीम को ऐसे नज़दीकी मुकाबलों में जीत दर्ज करने की जरूरत है। ज्ञात हो की यह दूसरा लगातार मामला टीम ने गंवाया है।