(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
राजन दीप के शतक से झारखण्ड ने छत्तीसगढ़ पर बनाया १०० रनो की बढ़त
कलकत्ता में चल रहे कूच बिहार ट्रॉफी के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के गेंदबाज़ झारखण्ड को रोकने में नाकाम रही. झारखण्ड की टीम शुरूआती झटको से उबरते हुए राजन दीप के शानदार १६९ रनो के बदौलत आज के दिन का खेल समाप्त होने तक ९ विकेट के नुक्सान पर ३४७ रन बना लिए है. झारखण्ड की ओर से बल्लेबाज़ रोबिन मिंज और शरणदीप सिंह ने ४१ और ३० रनो का योगदान दिया. छत्तीसगढ़ के बोलिंग अटैक की अगर बात की जाये तो ६ गेंदबाज़ इस्तेमाल किये गए, जिसमे मयंक यादव ३ विकेट लेकर सबसे सफल रहे. ४ दिवसीय इस मुकाबले में कल छत्तीसगढ़ को झारखण्ड के अंतिम विकेट को सस्ते में चलता कर दूसरी पारी में टिक्कर खेलना होगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});