SENIOR WOMEN’S T 20 TOURNSMENT उड़ीसा ने छत्तीसगढ़ को 71 रनो से हराया, छत्तीसगढ़ का पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन
बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर वीमेन टी २० प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने अपना पहला मुकाबला उड़ीसा के साथ खेला. उड़ीसा की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. निर्धारित २० ओवर में उड़ीसा ने १५० रन बनाये. उड़ीसा की ओर से माधुरी ने नाबाद ६६ रन की पारी खेली. काजल जैना ने ताबरतोड़ ६० रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. प्रतिज्ञा एवं शिल्पा छत्तीसगढ़ की ओर से १- १ विकेट लेने में सफल रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम २० ओवर में ५ विकेट खोकर ७९ रन ही बना सकीय और यह मुकाबला ७१ रनो से हार गयी. छत्तीसगढ़ के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा तेज़ पारी खेलते हुए नहीं देखा गया. टी २० मुकाबलों में जो ताबरतोड़ पारिया देखने को मिलती है वह कही नज़र नहीं आया. बल्लेबाज़ों के औसत प्रदर्शन अगर आगे के मैच में भी जारी रहा तो टीम के लिए जीत की पटरी पर लौटना आसान नहीं होगा. टीम को आगे के मैचेस में मोमेंटम शिफ्ट करना होगा.