अखिल भारतीय ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वींस क्लब वारियर्स की टीम रही विजेता
स्वर्गीय सुभाष चंद्र केसरी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का १८ अप्रैल को मेगा फाइनल खेला गया. क्वींस क्लब के कप्तान कलीम खान ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. बिलासपुर रेलवे की तरफ से बल्लेबाज शिवम चौधरी के 70 रन एवं मोहित रावत ने ५४ और रोहित गुरु ने 8 गेंदों पर 37 रन ठोकते हुए १८० रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वींस क्लब वारियर्स की टीम निर्धारित 16 ओवर 182 रन 2 विकेट खोकर बना लिए. क्वींस क्लब की तरफ से बल्लेबाज प्रतीक यादव ने नाबाद 103 रन बनाए एवं शशांक चंद्राकर ने 64 रन का योगदान दिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रतीक यादव रहे. फाइनल जीतने वाली टीम क्वींस क्लब वारियर्स रायपुर को अतिथि द्वारा विजेता टीम को कप देकर पुरुस्कृत किया गया और मैन ऑफ द सीरीज शिवम चोधरी रहे, बेस्ट बॉलर राज चोधरी को दिया गया. फाइनल के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के महापौर रामशरण यादव, एवं श्रीमती उषा केसरी रही.
,