UNDER 19 KOOCH BIHAR QUARTER FINAL आशीष और प्रथम ने संभाला पारी, कल गेंदबाज़ो पर होगा दारोमदार
बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर १९ कूच बिहार ट्रॉफी का चार दिवसीय मुकाबला छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के बीच शुरू हुआ. बंगाल के ग्राउंड में झारखण्ड ने पहले टॉस जीतते हुए फील्डिंग का फैसला किया. छत्तीसगढ़ की टीम ने आशीष डहरिया और प्रथम सिंह के क्रमश ८३ और ७० रनो के योगदान से २४७ रन पर टीम अपनी पहली पारी में सिमट गयी. दो बल्लेबाज़ों को छोड़ बाकी की बैटिंग लाइन अप ज्यादा असरदार नहीं दिखी. छत्तीसगढ़ ने लीग मैचेस के दौरान जबरदस्त गेंदबाज़ी मुजायरा की थी. आज झारखण्ड को दिन के आखरी आधे घंटे में ४ रन पर १ विकेट लेने में कामयाब हो गए. आयुष सिंह ठाकुर को मिला पहला विकेट. कल छत्तीसगढ़ टीम को झारखण्ड को कम से कम रन में रोकते हुए बढ़त बनाने की कोशिश करना होगा.