वीर शिवाजी कबड्डी टीम बिलासपुर ने खैरागढ़ कों धूल चाटते हुए ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
वीरशिवाजी कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर की कबड्डी टीम ने खैरागढ़ कों हराकर इस साल का 26 वा कबड्डी का ख़िताब जीता. इस संबंध मे जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 अप्रैल के बीच ज्योति क्लब दर्री कोरबा द्वारा किया गया था. फाइनल मुकाबला वीर शिवजी बिलासपुर और खैरागढ़ के बीच खेला गया. जिसमे बिलासपुर ने खैरागढ़ कों 35- 25 के मुक़बाले 10 अंको से हराकर इस साल कबड्डी का 26 वा ख़िताब जीतकर बिलासपुर का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता का पहला सेमि फाइनल मुकबला वीर शिवाजी और बिलासपुर जिला के मध्य खेला गया था जिसमे वीर शिवा जी ने बिलासपुर जिला कों 12 अंको से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया था. दूसरा सेमीफइनल मैच खैरागढ़ और अमरुवा जांजगीर चापा के मध्य खेला गया. रोमांचक मुकाबले मे खैरागढ़ ने अमरुवा कों हराकर फाइनल मे प्रवेश किया था. मुख्य अथिति के द्वारा विजेता टीम वीर शिवा जी कों 51000 रु व ट्रॉफी उपविजेता खैरागढ़ टीम कों 31000 रु व ट्रॉफी तृतीय पुरुस्कार बिलासपुर जिला कों 21000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुष्कार अमरुवा कबड्डी टीम कों 11000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया गया. प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वीर शिवाजी कबड्डी टीम के दुर्गेश नेताम कों 3000 रु व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता कों सफल बनाने के लिए सूर्यप्रकाश राव, अम्बिकेश वैष्णव, सरिता साहू सहित सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा. वीर शिवाजी कबड्डी टीम बिलासपुर के विजेता होने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग चैयरमेन हेमन्त यादव, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव, बिलासपुर नगर कबड्डी संघ अध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, सचिव जितेंद्र सराफ , जिला कबड्डी संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र जगत, रेफ्रीबोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख सीवी रमन यूनिवर्सिटी डॉ. जयशंकर यादव, व्यायाम शिक्षक महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन , नारायण यादव, श्यामू साहू , रजनीश कैवर्त वरिष्ठ कबड्डी प्रशिक्षक पुन्नी राम साहू आदि ने बधाई दिया.