FEATURE IMPACT
बिलासपुर में शुरू हुआ माउंट लिट्रा जी स्कूल, स्कुल बच्चो के आल राउंड विकास में सहभागी होगा
माउंट लिट्रा जी स्कूल का भव्य शुभारंभ हुआ बिलासपुर में. सांसद अरुण साओ ने स्कुल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल का संचालन शहर के वरिष्ठ चिकित्सक का परिवार द्वारा किया जाएगा शिक्षा के क्षेत्र में यह स्कूल नई ऊंचाइयों को पहुंचेगा तथा समाज में युवाओं के बीच तथा बच्चों के लिए यह स्कूल मील का पत्थर साबित होगा. माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के शुभारंभ अवसर पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आलोक सक्रवाल चक्रवात अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन बाजपेई पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति वंश गोपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. उद्घाटन अवसर डॉ विनोद तिवारी तथा संजना तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं स्कूल के विस्तार की जानकारी दी. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्कूल के डायरेक्टर राकेश तिवारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर शिक्षा से जुड़े एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे. ज्ञात हो कि माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रथम वर्ष में 200 छात्र छात्राओं को कक्षा पहली से लेकर सातवीं तक प्रवेश दिया जाएगा अगले साल से इसका विस्तार करते हुए प्रवेश संख्या बढ़ाई जाएगी. स्कुल बच्चो के आल राउंड विकास में सहभागी होगा एवं पढाई के साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भी बच्चो को पार्टिसिपेट करने एवं स्पोर्ट्स स्पिरिट डेवेलोप करने में भी सहयक होगा.