बिलासपुर रेलवे और क्वींस क्लब में होगी फाइनल में भिड़ंत
स्वर्गीय सुभाष चंद्र केसरी की स्मृति में अखिल भारतीय ड्यूज बॉल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों के मैच खेला गया. पहला मैच स्कोर क्वींस क्लब विरुद्ध क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर के मध्य खेला गया. क्वींस क्लब के कप्तान कलीम खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बिलासपुर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों पर 122 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वींस क्लब निर्धारित 14 ओवर पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच ओमकार वर्मा को ग्रामीण एडिशनल एसपी रोहित झा , जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव सुशांत राय ,केशव गोरख द्वारा दिया गया. आज के दूसरे मैच में बिलासपुर रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित २० ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए. जबकि 166 रन बनाने के लिए रेलवे की टीम की तरफ से बल्लेबाज शिवम चौधरी नाबाद 68 रन एवं पवन ने 27 मोहित रावत ने 13 रन और अभिषेक सिंह ने 14 रन का योगदान दिया. गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाज विजय शर्मा ने दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी की १७ ओवर में 106 रन बना सकी. रेलवे की तरफ से गेंदबाज अमित मिश्रा ने दो राज चौधरी ने दो अतुल शर्मा ने तीन एवं मोहित रावत ने दो विकेट लिए. मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम चौधरी को भाजपा के पार्षद उमेश चंद कुमार व भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राकेश तिवारी के हाथों प्रदान किया गया. मैच के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषि केसरी,सन्नी केसरी,रत्नेस केसरी,दिलीप सिंह,विहिप के जिला सयोजक दीपक सिंह ठाकुर,सह जिला सयोजक रौनक केसरी, आदि मौजूद रहे. यह सब जानकारी आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मोइन मिर्जा एवं आशुतोष दीक्षित ने दी.