(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
संजय तरन पुष्कर में जारी है मरम्मत, खिलाड़ियों को करना पड़ सकता है थोड़ा और इंतज़ार
संजय तरन पुष्कर जहां गर्मियों के आहट से ही तैराको के पहुंचने की शुरुआत हो जाया करती थी, वह अब तक शुरू नहीं हो पाया है. कोविड के वजह से बीते २ सालो से पुल के बंद रहने से उपयोग से पहले मरम्मत की जरूरत थी, लेकिन जो मरम्मत आज हो रहा है वह समय से पहले कर लिया जाता तो पुल खिलाड़ियों के लिए आज उपलब्ध रहता. पुल में टाइल्स, फ़िल्टर प्लांट की सफाई, जर्जर हुए दीवारों की मरम्मत, पाइप लाइन को दुरुस्त करने का काम निगम द्वारा किया जा रहा है. पुल आगामी कुछ समय में फिर से खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होगा लेकिन इसमें अभी कितना समय लगेगा इसकी कोई निश्चित जानकारी निगम द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});