वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी रूबरू होते बारीकियों से
स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी राजकिशोर नगर बिलासपुर के तत्वावधान में ३ अप्रैल से ग्रीष्मकालीन वॉलीवाल प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. बिलासपुर शहर से खेलने वाले खिलाड़ी जिनकी उम्र 8 से 17 वर्ष की है वे प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होकर वॉलीबॉल की बारीकियों से रूबरू होते हुए अपने खेल को निखार रहे है। ग्रीष्मकालीन वॉलीवाल प्रशिक्षण शिविर में बच्चों का उत्साह बढ़ाने जिला वॉलीवाल संघ से सचिव आर के शर्मा, सीनियर कोच रमेश बहादुर , सीनियर कोच शब्बीर क़ुरैशी ग्राउंड पहुचे। आप सभी ने अपने अनुभव साझा कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया. क्लब के सदस्य सुप्रीत बेनर्जी,प्रमोद थवाईत, मोनिका गुप्ता,मृणालनि राव, राम जी वर्मा, रामरतन वर्मा, सतीश गौरहा, गौरव ध्रुव, रोहन मानिकपुरी, विवेक देवांगन, रितेश राजपूत, आयुष समुद्रे, अथर्व पांडेय, आदि खिलाड़ी शिविर को सफल बनाने लगे हुए है.