(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बास्केटबॉल का थ्री बाइ थ्री टूर्नामेंट् आगामी 29 अप्रैल से भिलाई में
बास्केटबॉल का आगामी थ्री बाइ थ्री टूर्नामेंट् २९ अप्रैल से १ मई के बीच भिलाई में आयोजित है. टूर्नामेंट में कोई भी बास्केटबॉल प्लेयर अपनी टीम बनाकर इसमें भाग ले सकते है. १० मिनट के एक मैच में २१ अंक अर्जित करने वाली टीम विजयी घोषित होंगे. थ्री बाइ थ्री में सामन्य बास्केटबॉल जैसा ही नियम होगा, इसमें खिलाड़ी हाफ कोर्ट में खेलेंगे. ३ खिलाड़ी खेलेंगे और १ रिज़र्व होगा. टीम में ४ सदस्य होंगें. प्रत्येक शामिल होने वाले टीम को रजिस्ट्रेशन करना होगा. टूर्नामेंट में ऑफिसियल रेफरी होंगे स्वप्निल सुमेकर, नीलेश श्रीवास, योगेश साहू, और रूपेंद्र सिंह ठाकुर (गोलू).
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});