क्वींस क्लब और बिलासपुर रेलवे ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दर्ज की आसान जीत
स्वर्गीय सुभाष चंद्र केसरी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय T20 ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज तीसरा और चौथा क्वार्टर फाइनल खेला गया. क्वींस क्लब रायपुर विरुद्ध टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के बीच पहला मुकाबला हुआ. टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के कप्तान तुषार चंद्राकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाया. टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाज प्रतीक पाटले ने 59, तुषार चंद्राकर ने 36 और शशांक तिवारी ने 16 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम क्वींस क्लब निर्धारित 12 ओवरों पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. क्वींस क्लब की तरफ से बल्लेबाज हैप्पी सिंह भाटिया ने 69 अमनदीप खरे ने 42 रनों का योगदान दिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच हरप्रीत सिंह भाटिया को डीएसपी संजय साहू व अभाविप के प्रदेश सह संगठन मंत्री महेश साकेत ने दिया। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बिलासपुर रेलवे विरुद्ध खड़कपुर के मध्य खेला गया. रेलवे बिलासपुर के कप्तान अभिषेक सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवरों पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाये. बिलासपुर रेलवे की तरफ से बल्लेबाज शिवम चौधरी ने 73 मोहित रावत ने 24 एवं अभिषेक सिंह ने 27 रन बनाएं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खड़कपुर की टीम निर्धारित 19 ओवर पर 144 रन पर ऑल आउट हो गई. खड़कपुर की तरफ से बल्लेबाजी शर्मा ने 33 अनुराग संजय ने 44 एवं अमित यादव ने 16 रनों का योगदान दिया. बिलासपुर रेलवे यह मैच को 34 रन से जीत गई. इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम चौधरी को राजकुमार सिंह व संभाग क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजेश जयसवाल के द्वारा ट्रॉफी दीया गया। मैच के दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष ऋषि केसरी, दुर्गेश गोरख, सन्नी केसरी, रत्नेस केसरी,दिलीप सिंह, रौनक केसरी, विकास गोरख, गिरजा यादव, आयुष तिवारी, आदि मौजूद थे. इस सब की जानकारी टूर्नामेंट के कार्यकारिणी अध्यक्ष मोइन मिर्जा एवं आशुतोष दीक्षित ने दी।