CSCS U-16 ELITE GROUP TOURNAMENT बिलासपुर ने गंवाया सेमीफइनल का अपना मुकाबला, १ विकेट से बीएसपी ने पक्का किया फाइनल में स्थान
सीएससीएस द्वारा आयोजित अंडर १६ एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट के रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबले में बिलासपुर को बीएसपी ने एक विकेट से हराया. तीन दिवसीय मुकाबले के आखरी दिन बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी के १४४ रनो के कल के स्कोर में केवल १ रन का इज़ाफ़ा कर सकी. दोनों पारी के हिसाब से बिलासपुर को १८१ रनो की कुल बढ़त मिली. बीएसपी टीम की ओर से आर्यन गुप्ता और सौरभ गुप्ता ने ५ और ३ विकेट हासिल करते हुए बिलासपुर के बल्लेबाज़ों को लम्बे पार्टनरशिप करने नहीं दिया. बीएसपी की ओर से मयंक साहू के शानदार ८८ रनो की मदद से ७५ ओवर में ९ विकेट के नुक्सान पर १८५ रन बनाते हुए बीएसपी ने फाइनल में जगह बनाया. बिलासपुर की ओर से धनंजय नायक ने ५ विकेट हासिल किये और टीम ने अच्छी फाइट दिखाया लेकिन दूसरी पारी की ढीली बल्लेबाज़ी ने बिलासपुर के हाथ से जीत को झटक दिया. बिलासपुर ने इस मैच में पहली पारी में बढ़त बनाया लेकिन इस एडवांटेज को कायम रखने में नाकाम रही.