गेंदबाज़ कटवा सकते है फाइनल का टिकट
सीएससीएस द्वारा आयोजित अंडर १६ एलीट ग्रुप अन्तर डिस्ट्रिक्ट का सेमी फाइनल मुकाबला बिलासपुर विरुद्ध बीएसपी की टीम के बीच जारी है. तीन दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन बीएसपी की टीम ५ विकेट के नुक्सान पर ६५ रन से आगे खेलना शुरू किया. कल बिलासपुर अपनी पहली पारी में १७८ रनो पर आल हो गयी थी . भिलाई ने आज सधी हुई शुरआत किया. ५ बल्लेबाज़ के पवेलियन में बैठने के बावजूद भिलाई ने लोअर मिडिल आर्डर के सहयोग से कुल १४२ रन बनाकर आल आउट हो गया. कप्तान धनंजय नायक की गेंदबाज़ी ने आग उगलते हुए विरोधी टीम को चित करने में कामयाब रहे. बाकी के गेंदबाज़ो ने भी अच्छी गेंद डाले. बिलासपुर को पहली पारी में ३६ रनो की बढ़त मिली. बिलासपुर ने आज दूसरे पारी में ८ विकेट गँवा के १४४ रन बना लिए थे. बिलासपुर की ओर से आदित्य ने ३९ रन का योगदान दिया और दानिश २१ रनो पर नाबाद खेल रहे है. बीएसपी की ओर से आर्यन और सौरभ ने ३-३ विकेट हासिल किया. कल आखरी दिन बिलासपुर आखरी के विकेट में ज्यादा से ज्यादा रन जोड़कर बीएसपी को सस्ते में आउट करना चाहेगा. अभी बिलासपुर के टीम को १८० रन की बढ़त हासिल है.