सुपर स्ट्राइकर और लेडी सिस्टर की टीम फ्लोरबॉल की चैंपियन टीम बनी
स्वर्गीय नरेंद्र भारत की स्मृति में फ्लोरबॉल फ्रेंडली प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंदरी के फ्लोरबाल मैदान में दो दिवसीय टूर्नामेंट संपन्न हुआ. आज दूसरा दिन के मैच का पहला सेमीफाइनल इस्माइल स्टार वर्सेस सुपर स्ट्राइकर के बीच खेला गया, जिसमें सुपर स्ट्राइकर ने जीत हासिल की. दूसरा सेमीफाइनल लिटिल मास्टर वर्सेस रेड रोवर्स के बीच खेला गया जिसमें लिटिल मास्टर ने जीत हासिल किया. फाइनल मैच लिटिल मास्टर वर्सेस सुपर स्ट्राइकर के बीच खेला गया जिसमें सुपर स्ट्राइकर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किया. वहीं दूसरी ओर गर्ल्स का फाइनल मैच लेडी सिस्टर वर्सेस पिंक स्टार के बीच खेला गया, जिसमें लेडी सिस्टर ने जीत हासिल किया. समापन अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूद ग्राम पंचायत सेंदरी सरपंच अक्तिराम भारद्वाज, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष चौथ राम भारद्वाज, जी जेठू साहू, वीरेंद्र भारत, लक्ष्मी प्रसाद सिन्हा उपसरपंच, दीपक साहू और अन्य अतिथि मौजूद थे.