वर्ल्ड जुनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राज्य की खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी बिखेरेंगी जलवा
छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के महिला खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव का वर्ल्ड जुनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयन छुआ है। यह प्रतियोगिता 29 अप्रैल से 12 मई तक ग्रीस में आयोजित होगा. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह सातवीं खिलाड़ी है, जो भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ में इससे पहले रुश्तम सारंग, अजय सारंग, अनीता सीधे, मधुसूदन जंघेल, केशव साहू जगदीश विश्वकर्मा ने भारत की ओर से अंतराष्ट्रीय लेवल पर अपने खेल का वेटलिफ्टिंग में जौहर दिखा चुके है. ज्ञानेश्वरी हाल ही ओडिशा में हुए स्पर्धा में सिल्वर मेडलिस्ट रही है. परफॉरमेंस के आधार पर ज्ञानेश्वरी जैसा प्रदर्शन कर रही है, लगता है अंतराष्ट्रीय स्तर पर उनका यह प्रदर्शन कायम रहेगा. संघ के अध्यक्ष श्री विजय बघेल एवम पदाधिकारी गण उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं