(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
SUB JUNIOR BOXING NATIONAL CHAMPIONSHIP कृतिका और हिमांशी बैंगलोर में अपने मुक्के का दम दिखाने को तैयार
सब जूनियर बॉक्सिंग के नेशनल चैंपियनशिप में शहर के गर्ल्स खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम खम। कब वेट कैटेगरी में कृतिका सिंह ठाकुर और हिमांशी शर्मा आगामी मुकाबलों में शहर से छत्तीसगढ़ टीम की ओर से से बैंगलोर में होने वाले इन प्रतियोगिता में रिंग पर उतरेंगी। दोनों खिलाड़ी शहर के रेलवे के बॉक्सिंग मैदान में प्रैक्टिस करते है। टीम के साथ सुरेश राव कोच और मैनेजर के तौर पर सुदर्शन टीम के साथ होंगे। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने और मैडल निकलने की उम्मीद के साथ बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष लेस्टर स्मिथ , सचिव जूट रॉड्रिक्स और वाय नागु राव ने बधाई एवं शुभकामनाये दिया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});