(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
ALL INDIA INTER RAILWAY BOXING CHAMPIONSHIP १२ बॉक्सरस अलग अलग वेट कैटेगरी में बरसायेंगे ताबरतोड़ मुक्के
आल इंडिया अन्तर रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर मंडल से १२ बॉक्सर भाग ले रहे है। यह स्पर्धा १९ से २३ अप्रैल के बीच दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। अलग अलग वेट कैटेगरी में पुरुष वर्ग से ७ और महिल वर्ग से ५ खिलाड़ी इस राष्ट्रिय स्तर के बॉक्सिंग स्पर्धा में बिलासपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करने वाले है। ५० किलो वेट कैटेगरी से लेकर सुपर हैवी वेट में ९५ किलो और उससे अधिक के बॉक्सर बिलासपुर मंडल की ओर से विरोधी खिलाड़ी को पछाड़ने रिंग में दावा ठोकेंगे। टीम के कोच रहेंगे लेस्टर स्मिथ, असिस्टेंट कोच के तौर पर वाय नागु राव, और मैनेजर एम् कृष्णा होंगे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});