(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सब जूनियर रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम हुई रवाना
१५ से १७ अप्रैल तक होने वाले सब जूनियर अंडर-17 नेशनल बालक बालिका रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम पहुंची रांची। छत्तीसगढ़ के सभी पहलवानों का चयन ३ अप्रैल को बीएसपी अखाड़ा भिलाई सेक्टर 3 में किया गया था. बिलासपुर जिले की सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर अखाड़े रतनपुर के तीन पहलवान पावनी यादव, रुपेश धीवर, इंद्र धीवर छत्तीसगढ़ की टीम में शामिल है. कोच सागर धीवर एवं टीम मैनेजर सहित टीम रांची पहुंची. सिद्ध पीठ गिरजा बन हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के संरक्षक महंत श्री तारकेश्वर पुरी महाराज ने पहलवानों को शुभकामनाएं दिए.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});