छत्तीसगढ़ की महिला सीनियर टीम टी २० मुकाबले में ताल ठोकने १५ को होंगे रवाना
बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिलाओ की सीनियर टी २० टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ की टीम १५ अप्रैल को त्रिवेन्दम के लिए रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ की टीम एलीट कैटेगरी के बी ग्रुप में शामिल है. १८ अप्रैल को छत्तीसगढ़ का पहला मुकाबला उड़िशा से होगा. अगला मुकाबला १९ को तमिलनाडु से, २१ को झारखण्ड के साथ २२ को बिहार एवं २४ को त्रिपुरा से मुकाबला होगा. टीम के सदस्यों में शिल्पा साहू कप्तान, शिवि पांडेय उपकप्तान, हेमाली, टी शिवानीकृष्णा, ऐश्वर्या सिंह, दिपीका तिवारी, दुर्गेशनंदिनी, कृति, कुमुद, मनस्विनी, मनप्रीत कौर, निधि सूर्यवंशी, पल्लवी वर्मा, प्रांशु, प्रतिज्ञा, रीतू , श्रद्धा, श्रिस्टी, उर्मिला, और यशी पांडेय शामिल है. सपोर्ट स्टाफ में कोच शैलेश सैमुएल, फिजियो लक्ष्मी राठौर, ट्रेनर कविता पांडेय, और टीम मैनेजर संगीता रामटेके है.