21 वी ओपन सिनियर कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब बिलासपुर नगर व उपविजेता का खिताब बिलासपुर जिला ने जीता
बिलासपुर नगर कबड्डी टीम ने 21 वी ओपन सिनियर कबड्डी चैंपियनशिप 2022 का विजेता बना तो बिलासपुर जिला कबड्डी टीम को उपविजेता का खिताब मिला. इस संबंध में जानकारी देते हुए एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि 21 वी ओपन सिनियर कबड्डी चैंपियनशिप महिला एवं पुरुष वर्ग का आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक सक्ति महाविद्यालय के खेलमैदान में आयोजित किया गया था. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पुरूष वर्ग में 32 टीम व महिला वर्ग में 21 टीमो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. इन सभी टीमो के बीच लीग पद्धति से मैच कराया गया, जिसमें पुरूष वर्ग बिलासपुर नगर कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में बिलासपुर जिला कबड्डी टीम को 34- 22 के मुकाबले 12 अंको से हराकर 21 वी ओपन सिनियर कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीता. सेमीफाइनल मुकाबले में बिलासपुर जिला ने कोरबा जिला को एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में 15 अंको से हराकर फाइनल में पहुचा था. वही बिलासपुर नगर ने सेमीफाइनल मुकाबले में बालोद जिला को 35- 15 के मुकाबले 20 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. बिलासपुर नगर कबड्डी चैंपियन टीम को 10000 रु व ट्रॉफी व उपविजेता बिलासपुर जिला टीम को 7000 रु व ट्रॉफी तीसरे स्थान पर रही बालोद टीम को 5000 रु व ट्रॉफी चतुर्थ स्थान पर रही कोरबा टीम को 3000 रु व ट्रॉफी मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया. महिला वर्ग में विजेता राजनांदगांव नगर व उपविजेता कोरबा की टीम रही तीसरे स्थान पर बेमेतरा चतुर्थ स्थान बिलासपुर जिला की टीम रही. पुरूष वर्ग में प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बिलासपुर नगर कबड्डी टीम के वीरेंद्र खुसराम को मिला व बेस्ट कैचर उमेश पोर्ते को ट्रॉफी प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में से चयनित खिलाडी 69 वी ओपन सिनियर कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेगा जो हरियाणा के जींद जिला में मई में आयोजित होगी. सभी चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. बिलासपुर नगर व बिलासपुर ज़िला कबड्डी टीम के विजेता व उपविजेता होने पर निदान संस्था अध्यक्ष डॉ. सुषमा सिंह ,छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग चैयरमेन हेमन्त यादव, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव, बिलासपुर नगर कबड्डी संघ अध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, सचिव जितेंद्र सराफ , जिला कबड्डी संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र जगत, रेफ्रीबोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख सी वी रमन यूनिवर्सिटी डॉ. जयशंकर यादव, व्यायाम शिक्षक महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन , नारायण यादव, श्यामू साहू , रजनीश कैवर्त वरिष्ठ कबड्डी प्रशिक्षक पुन्नी राम साहू आदि ने बधाई दी है.