कूच बिहार ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम क्वार्टर फाइनल में अपने अभियान की शुरआत १८ अप्रैल से करेगा
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकबला बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के कल्याणी मैदान पर खेला जायेगा. छत्तीसगढ़ की टीम अपने अभियान की शुरुआत झारखण्ड के विरुद्ध १८ अप्रैल से शुरू करेगा. ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ की टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया है, इस मौके पर सीएससीएस द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रैक शूट एवं किट दिया गया. टीम लाइन अप में कप्तान मयंक यादव, उपकप्तान आयुष सिंह ठाकुर, कृष्णा गाँधी विकेट कीपर, प्रथम सिंह विकेट कीपर, अनुराग, अब्दुल अनश, अनुज सिंह, अनुराग मिश्रा, आशीष डहरिया, दीपक सिंह, दीपक यादव, देव आदित्य सिंह, मयंक वर्मा, प्रिंस खान, शेख साहिल, शास्वत शारदा, सिद्धार्थ सिंह, वरुण सिंह, वासुदेव बरेठ, विजय यादव, प्रशांत साईं. टीम के सपोर्ट स्टाफ में कोच राजगोपालन, फिजियो आकाशदीप बघेल, ट्रेनर, अपूर्व भंडारी, टीम मैनेजर ओपी यादव, वीडियो एनालिस्ट जयंत निषाद है.