(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी के लिए टीम १६ और १९ को होगी रवाना
39 सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता अलवर में आयोजित है. प्रतियोगिता में उस में भाग लेने के लिए कंपाउंड वर्ग की टीम 16 अप्रैल को रवाना होंगे. इस टीम के कोच कोंडागांव धर्मपादा किस्कू होंगे. रिकर्व वर्ग की टीम 19अप्रैल को रवाना होगी इस टीम के कोच कोंडागांव के त्रिलोचन होंगे. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों को आज ट्रैक सूट दिया जाना है, जो सभी खिलाड़ियों को वितरित किया जाएगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});