(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सेंदरी की मेज़बानी में आयोजित फ्लोर बॉल टूर्नामेंट का आगाज़ कल से
स्वर्गीय नरेंद्र भारत की स्मृति में फ्लोरबाल का आयोजन सेंदरी में १४ और १५ अप्रैल को किया जा रहा है. यह स्पर्धा का प्रथम वर्ष है. स्पर्धा में ७ पुरुष और ५ महिलाओ की टीम आस पास के क्षेत्र से हिस्सा ले रहे है. एक टीम में ७ खिलाड़ी शामिल है. फ्लोर बॉल संघ सेंदरी से अमित तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की सभी मैच शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेंदरी के मैदान पर खेले जायेंगे. मैच सुबह ६ से १० और शाम को ४ से ६ बजे के बीच होंगे. श्री तिवारी ने कहा की बहार से आने वाले खिलाड़ियों की सुविधा का पर्याप्त व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा किया गया है. विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});