टर्मिनेटर और बिलासपुर क्रिकेट क्लब का विजयी अभियान जारी
स्वर्गीय सुभाष चंद्र की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दो मुकाबले खेले गए. पहला मैच टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध नायडू क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया. टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के कप्तान तुषार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी ने 171 रन सात विकेट खोकर बनाई. टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाज प्रतीक पाटले 58 सत्य विकास शर्मा 56 वैभव साहू ने 25 रनों का योगदान दिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नायडू क्रिकेट एकेडमी की टीम 140 रन ही बना पाई. टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज सुधांशु वर्मा ने तीन विकेट नरेंद्र ने दो विकेट प्रशांत सिंह ने दो विकेट लिए. टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी ने 31 रन से मैच जीत गई। आज का दूसरा मैच इंदौर क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर के मध्य खेला गया. इंदौर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 18 ओवर मे 112 रन पर टीम ऑल आउट हो गई. इंदौर की तरफ से आदित्य ने 25 रन और कप्तान उज्जवल ने 19 रनों का योगदान दिया. क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर की तरफ से गेंदबाज शहनवाज हुसैन, रवि सिंह, अभ्युदय, और शुभम सिंह ठाकुर ने दो-दो विकेट का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर ने ११ वे ओवर पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर की ओर से बल्लेबाज सूर्य स्वर सरकार 33 रन सलमान खान ५७ रनो का योगदान दिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच सलमान खान रहे। यह सब जानकारी टूर्नामेंट के कार्यकारिणी अध्यक्ष मोइन मिर्जा एवं आशुतोष दीक्षित ने दी।