CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने दोनों वर्गो में मारा बाज़ी
68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन पुलिस ग्राउंड में शहर विधायक अमर अग्रवाल, विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक एवं विधायक बेलतरा सुशांत शुक्ला के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
19 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों के कुल 384 बच्चे ने अपनी खेल प्रतियोगिता का जौहर दिखाया कार्यक्रम में हरियाणा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात पंजाब, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, विधा भारती समेत मेजबान छत्तीसगढ़ ने भाग लिया।
14 वर्षीय बालक और बालिका दोनों ग्रुप में जहां पहले स्थान पर छत्तीसगढ़ रहा. वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र और चौथे स्थान पर चंडीगढ़ ने अपनी जगह बनाई । इससे पहले बालक वर्ग के सेमीफाइनल मैच में छत्तीसगढ़ ने जहां चंडीगढ़ को वहीं दिल्ली ने महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इसी प्रकार बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ ने जहां महाराष्ट्र को हराया वहीं दिल्ली ने चंडीगढ़ को पटखनी दी और फाइनल में स्थान बनाया. समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी समिति स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी और व्यायाम शिक्षक मौजूद थे ।