CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ DHAMTARI DESK सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन स्पर्धा के लिए जिले से प्रीति का हुआ चयन
24वी राज्य स्तरीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई मे आयोजित हुआ था. जिसमे धमतरी जिले की टीम ने भाग लेते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया था .
शानदार खेल प्रदर्शन के आधार पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परखंदा की प्रीति सेन का चयन राष्ट्रीय सीनियर नेशनल lप्रतियोगिता जक की 26 से 29 दिसम्बर तक मुंबई मे आयोजित है में हुआ है.
गोपाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता का कोचिंग कैंप भिलाई मे 22 दिसम्बर से आयोजित है. इस अवसर पर प्राचार्य हीरा राम साह, शाला विकास समिति के अध्यक्ष तारा गिरेंद्र साहू, ग्राम के सरपंच शत्रुघन बारले, जिला खेल अधिकारी बी.एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. जगदल्ले, जिला क्रीड़ा अधिकारी थामास पाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र कुमार साहू, बी.आर.सी.सी.कुलेश्वर सिन्हा ,संकुल सनमयक टोमन लाल ध्रुव , विकास खंड खेल प्रभारी चोवा राम साहू, व्यायाम शिक्षक गोपाल कुमार साहू, पोखन कुमार यादव, प्रकाश कुमार चंद्राकर, प्रवीण कुमार साहू, रविंद्र कुमार साहू, यशवंत कुमार नेताम, कुंती साहू, सूरज कुमार डहरे, संजीव कुमार बंजारे, उमाशंकर निर्मलकर, राजेश कुमार साह, पुष्पांजलि देवांगन, वसुंधरा कुशवाहा, घनश्याम यादव, शशिकांत चदन, दीक्षा साहू, संजना साहू ,प्रधान पाठक प्रवीण कुमार साहू,हेमंत कुमार साहू ईश्वर साहू, श्रीमती पुष्पा साहू,डॉ चमपेश्वर सोनकर अध्यक्ष जिला बॉल बैडमिंटन संघ, हिमांशुनिषाद, मधुकांत निषाद,भेमा साहू, लीलेश्वरी साहू,टिकेश्वरी साहू, पूनम निषाद, गजेंद्र कुमार, हरीश कुमार, योगश विश्वकर्मा, खेलवान निषाद, शुभम गोस्वामी, अजित निषाद, मोहित साहू आदि ने शुभकामनाये दिए.